कैमूर पंचायत में हाई स्कूल की दरकार, पढ़ाई के लिए नाव से UP जाने को मजबूर 7 गांव के बच्चे
🎬 Watch Now: Feature Video
देश का भविष्य बच्चे हैं और बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए परिजन भी कड़ी मेहनत कर उन्हें स्कूल भेजते हैं, लेकिन बिहार सरकार की आंखें अभी भी शिक्षा को लेकर खुल नहीं रही है. ताजा मामला कैमूर (Kaimur) जिले के दुर्गावती प्रखंड का है, जहां धड़हर पंचायत में करीब 7 गांव के सैकड़ों बच्चे और बच्चियां उच्च शिक्षा पाने के लिए जान जोखिम में डाल नाव पर सवार होकर पड़ोसी राज्य यूपी के चंदौली जिले में स्थित भुजना के राजकुमार इंटर कॉलेज मे पहुंचते हैं. देखें रिपोर्ट..