VIDEO : शराब पकड़ाया तो त्रिशूल और तलवार लिए रौद्र रूप धारण की महिला, 'देवी अवतार' देख सहम गए पुलिसवाले - बिहार में शराबबंदी
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो कहां का है, अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है, लेकिन वीडियो देखने से साफ लग रहा है कि यह वीडियो बिहार का ही है. इस वीडियो में पुलिस वाले एक महिला के घर से शराब पकड़े हैं. घर से शराब मिलने के बाद महिला अपनी आपा खो देती है और हाथ में तलवार और त्रिशूल लेकर हंगामा करने लगती है. इस दौरान वह कई बार पुलिस वालों पर हमला करने की कोशिश भी करती है. लेकिन पुलिस वाले डांट डपट कर शांत करवा देते हैं. इस दौरान महिला कहती है कि मेरे घर में कोई नहीं है. दो-दो बेटी है. सरकार ने शराब बंद कर दिया लेकिन रोजगार नहीं दिया. हमलोग कैसे रहें. क्या खाएं.