नेपाल के बदले तेवर से भारतीय हैरान, कहा- आज तक नहीं देखा ऐसा बर्ताव, मिल रही किसी की शह - लालबकेया नदी
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-7713743-thumbnail-3x2-motihari.jpg)
वर्तमान समय में भारत-नेपाल की सीमा पर बदले हालात का असर बलुआ गुआबारी में हो रहे तटबंध की मरम्मति पर दिख रहा है. नेपाल की ओर से नेपाली अधिकारी और स्थानीय नेपाली ग्रामीण भी काफी तल्ख लहजे में बदले तेवर के साथ पेश आ रहे हैं. नेपाल ने गुआबारी में हो रहे तटबंध मरम्मति के काम को रुकवा दिया हैभारत और नेपाल को दर्शाने वाली पिलर संख्या 346 और 347 के बीच लगभग पांच सौ मीटर के क्षतिग्रस्त तटबंध की मरम्मति कार्य पर नेपाल ने विरोध जताया है. लालबकेया नदी के इस तटबंध के मरम्मति के बाद बलुआ गुआबारी समेत सैकड़ों गांव बाढ़ की तबाही से बच जाएंगे.