104 साल के बुजुर्ग की मौत का जश्न, अर्थी के सामने बेटों-पोतों ने किया नाच - Son dance in front of dead body
🎬 Watch Now: Feature Video
सारण: काली काली अंखिया में काला काला काजल... गाने पर आर्केस्ट्रा डांसर के साथ लय मिलाकर कमर नचाता यह युवक 104 साल के उस बुजुर्ग का रिश्तेदार है, जिसने चंद घंटे पहले ही दम तोड़ा है. बुजुर्ग की अर्थी के सामने उसके बेटों और पोतों ने जमकर ठुमके लगाए. अंतिम यात्रा रंगीन बनाने के लिए डीजे और महिला डांसर को भी बुलाया गया था. घटना का वीडियो वायरल हुआ है. घटना बिहार के सारण जिले के एकमा प्रखंड के साधपुर की है.