ईटीवी भारत की पहल से बीमार सविता की मदद को उठे कई हाथ - Bihar news
🎬 Watch Now: Feature Video
गोपालगंज: ईटीवी भारत की खबर को पढ़ते ही बीमार पड़ी 13 वर्षीय मासूम सविता के लिए कई हाथ खड़े हो गए हैं. जिस किसी ने खबर को देखा और पढ़ा, उसने तुरंत हमसे संपर्क कर सविता की मदद की है. वहीं, बीमार सविता को नया जीवन देने के लिए लोग, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी आगे आ रहे हैं.