मुजफ्फरपुर: शाहबाज नदीम के टेस्ट टीम में चयन से परिवार में जश्न, पिता बोले- बेटे ने पूरा किया वादा - India vs South Africa
🎬 Watch Now: Feature Video
क्रिकेटर के तौर पर शाहबाज के शुरूआती दिनों को याद कर पिता जावेद महमूद कहते हैं कि पहली बार बैट पकड़ने पर नाराज होकर उन्होंने उसे जला दिया था. तब खेल के लिए दीवाने शाहबाज ने पिता से वादा किया था कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलकर दिखाएगा. मिलिए उसी शाहबाज नदीम और उसके परिवार से.