....तो क्या बिहार में लाइलाज है चमकी बीमारी? अब तक सैकड़ों की ले चुकी है जान - sperm fever
🎬 Watch Now: Feature Video
मुजफ्फरपुर: बिहार में प्रचंड गर्मी बढ़ने के साथ-साथ चमकी बुखार बच्चों के लिए काल बनता जा रहा है. एक आकड़ें के अनुसार इस बीमारी के कारण 2010 से अबतक 1,245 बच्चे पीड़ित हुए है. इनमें 392 बच्चों की मौत हो चुकी है. गुरुवार को भी इस बीमारी के कारण 5 अन्य बच्चों ने दम तोड़ दिया.