लोकसभा चुनाव: सासाराम के संग्राम में मीरा कुमार पर पिता की 'विरासत' बचाने की चुनौती - Lok Sabha elections
🎬 Watch Now: Feature Video
शेर शाह सूरी का जन्मस्थान सासाराम इतिहास के साथ-साथ राजनीति के पन्नों में महत्वपूर्ण स्थान रखता है. सासाराम संसदीय सीट सुरक्षित है. इस चुनाव में पिछले लोकसभा चुनाव की तरह मुख्य मुकाबला महागठबंधन प्रत्याशी कांग्रेस नेता मीरा कुमार और एनडीए की ओर से बीजेपी नेता छेदी पासवान के बीच है.