अस्पताल के पास नहीं है अपना ऐंबुलेंस, परिजन खुद उठाते हैं शव - ambulance service
🎬 Watch Now: Feature Video
गयाः मगध क्षेत्र का सबसे बड़े अस्पताल मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक भी एम्बुलेंस नहीं है. इमरजेंसी और इलाजरत मरीज एम्बुलेंस के लिए दर-दर भटकते दिखते हैं. यहां 26 जून को एक भाई अपनी बहन के शव ले जाने के लिए सात घण्टा तक इंतजार करता रहा. लेकिन 102 सेवा का एम्बुलेंस नहीं आया. मजबूरन भाई अपनी बहन के शव खुद उठाकर ले गया. इस मामले में जिलाधिकारी ने जांच का आदेश दिया है.