पूर्णिया के अमन वर्णवाल ने मखाना को बनाया ग्लोबल ब्रांड, मिथिलांचल के इस अनोखे फल को दी नई पहचान - Aman Varnwal of Purnia
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार का मखाना पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान रखता है. मखाने का व्यवसाय और खेती दोनों में बेहतरीन रोजगार के अवसर हैं. हालांकि बिहार में अभी भी परंपरागत खेती का चलन ज्यादा है. लेकिन, अब युवा पीढ़ी नई तकनीक से बिहार के मखाना को पूरी दुनिया में एक अलग पहचान देने में जुटी है.