बजट 2019: जानिए कैसे बदलता रहा देश के वित्तमंत्रियों का 'बजट ब्रीफकेस' - बिजनेस न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
नई दिल्ली: संसद के नॉर्थ ब्लॉक में बजट दस्तावेजों की छपाई शुरू हो गई है. बजट वाले दिन पूरे देश की निगाहें वित्त मंत्री द्वारा संसद भवन में पेश किए जाने वाले बजट पर रहती हैं. इसके साथ ही वित्त मंत्री की बजट पोटली पर भी सबकी निगाहें रहती हैं. दिलचस्प बात तो ये है कि इस बजट ब्रीफ़केस का भी एक अपना इतिहास है. यह ब्रीफ़केस समय के साथ आकार, संरचना और रंग में विकसित होता आ रहा है. तो आइए आज हम उन बजट ब्रीफ़केसों के रंगों पर नजर डालते हैं जो देश के विभिन्न वित्त मंत्रियों ने बजट दस्तावेजों को रखने के लिए चुना.