बिहार की बेटी बनी 2019 की रग्बी 'इंटरनेशनल यंग प्लेयर ऑफ ईयर' - खेल में बिहार आगे
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: विदेशों में खेले जाने वाला रग्बी भारत में ज्यादा चर्चित नहीं है. यही कारण है कि यहां के लोगों में इसका ज्यादा क्रेज भी नहीं है. बावजूद इसके बिहार की 19 साल की स्वीटी कुमारी ने एथलेटिक्स छोड़कर रग्बी को चुना देश का नाम विश्व स्तर पर रोशन किया है. देखें पूरी रिपोर्ट :