ओडिशा: समुद्री तट पर आकर्षक चित्र बनाकर लोगों को जवाद से नहीं घबराने का संदेश - घबराओ मत सुरक्षित रहें
🎬 Watch Now: Feature Video
चक्रवाती तूफान जवाद को लेकर पुरी समेत अन्य तटीय क्षेत्र में लोग सहमे हुए हैं. हालांकि प्रशासन की ओर से किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गयी है. वहीं, रेत कलाकार (Sand artist) सुदर्शन पटनायक ने पुरी में रेत पर एक आकर्षक चित्र बनाकर लोगों को जवाद तूफान से नहीं घबड़ाने का संदेश दिया है. उन्होंने लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए एक सैंडआर्ट को इस संदेश के साथ चित्रित किया है 'घबराओ मत! सुरक्षित रहें'.