Patna News: चैन स्नैचिंग करने वाला अपराधी और चोरी की ज्वेलरी खरीदने वाला ज्वेलर गिरफ्तार - ETV bharat news
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना : पटना में राजीव नगर थाना पुलिस ने चैन स्नैचिंग करने वाले शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके साथ चोरी के आभूषण खरीदने वाले श्रवण सोनी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुलशन कुमार और श्रवण सोनी के पास से चोरी की कई ज्वेलरी बरामद किया है. राजीव नगर थाना के थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि शातिर अपराधी गुलशन कुमार पूर्व में भी कई मामलों में दो बार जेल जा चुका है. लगभग 3 महीने पहले ही यह जेल से छूटकर आया है. यह अपराधी सामान्य तौर पर बुजुर्ग महिलाओं को अपना निशाना बनाता है. गिरफ्तार अपराधी राजीव नगर में 2 महिलाओं के साथ चेन छिनतई की घटनाओं को अंजाम दिया था. इसके बाद से पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गुलशन को ढूंढने में लगी थी. गुलशन की गिरफ्तारी के बाद पता चला कि इसने कई ज्वेलरी को आभूषण दुकान पर बेच कर उससे दो या तीन नए ज्वेलरी बनवा लिए हैं.