पटना में मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त, मोकामा सीट पर RJD को बड़ी बढ़त - Bihar by elections Counting continue
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर मतगणना जारी है. मोकामा सीट की मतगणना को लेकर आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी के बाहर सुरक्षा के पुख्ता (Security tightened outside counting center) इंतजाम किए गए हैं. 100 की संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है इसके अलावा पर्याप्त संख्या में ट्रैफिक पुलिस की भी तैनाती की गई है. सीआरपीएफ के चार कंपनी की तैनाती की गई है इसके अलावा बिहार मिलिट्री फोर्स के 4 कंपनी की तैनाती की गई है. यहां 16 पर्यवेक्षक हैं और 16 सहायक पर्यवेक्षक हैं. मतगणना केंद्र के बाहर आरजेडी प्रत्याशी के समर्थकों का उत्साह देखने को मिल रहा है. हालांकि इस बार मतगणना केंद्र के बाहर परिणाम के बाद किसी प्रकार का कोई विजय जुलूस निकाला प्रतिबंधित है. मोकामा से आरजेडी प्रत्याशी नीलम देवी आगे चल रही है और दो नंबर पर बीजेपी प्रत्याशी सोनम देवी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST