यूपी पुलिस ने सलमान खुर्शीद और प्रमोद तिवारी को लखीमपुर खीरी जाने से रोका - लखीमपुर खीरी हिंसा
🎬 Watch Now: Feature Video
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और प्रमोद तिवारी लखीमपुर खीरी जा रहे थे, लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्हें जाने से रोक दिया. पुलिस ने सुबह से ही लखनऊ में लाल बहादुर शास्त्री मार्ग स्थित प्रमोद तिवारी के आवास के बाहर घेराबंदी कर दी थी, जहां सलमान खुर्शीद भी मौजूद थे. ईटीवी भारत से खास बातचीत में सलमान खुर्शीद ने कहा कि लखीमपुर खीरी जाते समय हमारी नेता प्रियंका गांधी को रोका गया जो कानून का उल्लंघन है. हमारा दायित्व बनता है कि हम वहां पहुंचे. वहीं, प्रमोद तिवारी ने कहा कि जुल्म की इंतेहा हो गई है. प्रियंका गांधी को देर रात गैरकानूनी ढंग से हिरासत में लिया गया. उन्होंने कहा कि हम लोग वहां जाकर कानूनी मदद देना चाहते हैं. वहां जाकर भी हम कानून का पालन करेंगे, कानून का उल्लंघन नहीं करेंगे.