पंचकूला में किसानों ने बैरिकेड्स पर चढ़ाए ट्रैक्टर, पुलिस ने किया लाठीचार्ज - किसानों ने बैरिकेड्स पर चढ़ाए ट्रैक्टर
🎬 Watch Now: Feature Video
पंचकूला में हरियाणा सरकार द्वारा धान की खरीद की तारीख बढ़ाए जाने से नाराज किसान सड़कों (haryana farmers protest) पर उतर गए हैं. सैकड़ों किसानों ने पूरे हरियाणा में सांसद एवं विधायकों के घरों के घेराव के साथ ही करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आवास पर भी घेराबंदी की. वहीं पंचकूला में भी आज किसानों ने प्रदर्शन किया और विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता के आवास को घेरने की कोशिश की. इस दौरान प्रदर्शनकारी किसान इतने उग्र हो गए कि उन्होंने बैरिकेड्स पर ट्रैक्टर चढ़ा दिए. किसानों को काबू में करने के पुलिस को भी लाठीचार्ज करना पड़ा. किसानों का कहना है जब तक सरकार धान की खरीद नहीं करती विरोध प्रदर्शन और धरना जारी रहेगा.