Motihari News:महिला दारोगा की दबंगई के खिलाफ नर्सों का धरना, सदर अस्पताल में कार्य का किया बहिष्कार - मोतिहारी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 10, 2023, 9:48 PM IST
मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी सदर अस्पताल की नर्स महिला दारोगा की दबंगई के खिलाफ धरना पर बैठ गयीं हैं. धरना पर बैठी नर्सों का आरोप है कि नगर थाना की एक महिला दारोगा ने ए ग्रेड नर्स के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया है.जब तक महिला दारोगा पर कार्रवाई नहीं होगी.तब तक सभी नर्सिंग स्टाफ अपने कार्य का बहिष्कार कर धरना देती रहेंगी. सदर अस्पताल के नर्सों के धरना की जानकारी मिलने पर अस्पताल के उपाधीक्षक एसएन सिंह और नगर इंस्पेक्टर विश्व मोहन चौधरी ने भी आक्रोशित नर्सों को मनाने की कोशिश की. लेकिन नर्सों ने उनकी बात नहीं मानी और सभी नर्स देर शाम तक धरना पर बैठी रही. सिविल सर्जन का कहना है कि धरना पर बैठी नर्सों से वार्ता चल रही है. धरना पर बैठी पीड़ित ए ग्रेड नर्स जूली कुमारी (फोर) ने बताया कि एक लड़की वार्ड में आई और बीएसटी मांग रही थी. जिसको मैं नहीं जानती थी. पूछने पर उसने खुद को दारोगा बताया वह यूनिफॉर्म में नहीं थी और ना ही उसके पास कार्ड था. सरकारी बीएसटी किसी अंजान लोग को नहीं दिया जाता है. मैंने बीएसटी नहीं दिया तो वह धमकी देकर जबरदस्ती बीएसटी लेने का प्रयास करने लगी उसके बाद मेरा बाल नोच लिया और मुझे मारने लगी. जिस कारण मेरे हाथ पर चोट भी आई है