VIDEO: हनुमान जी का बड़े भक्त हैं छपरा के मुनौवर मियां, परिवार संग कराया अखंड कीर्तन - Muslim Family Take Part in Ashtyam worship In Chapra
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15665450-234-15665450-1656260423523.jpg)
बिहार के छपरा में अष्टयाम की पूजा में मुस्लिम परिवार भी शामिल होकर कौमी एकता का परिचय (Qaumi Unity In Chapra) दिया है. पूजा का कार्यक्रम जिले के मढ़ौरा में हुआ था. जहां अवारी पंचायत के रहने वाले मुनौवर मियां ने ग्रामीणों से चंदा एकत्रित कर के हनुमान मंदिर में आयोजित अखंड अष्टयाम (अखंड कीर्तन) का कार्यक्रम कराने में सहयोग किया. कार्यक्रम में उनकी पत्नी भी पीले वस्त्र धारण कर विधि विधान से कलश यात्रा में शामिल हुईं. मुनौवर मियां हनुमान जी का बड़े भक्त है. देंखे वीडियो...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST