Chapra News: 'शिक्षकों को सिर्फ ठगने का काम कर रही है सरकार', संगोष्ठी में बोले MLC सच्चिदानंद राय - MLC Sachchidanand Rai
🎬 Watch Now: Feature Video
छपरा: बिहार के छपरा के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसा में सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र शिक्षक संवाद सह मतदाता जागरुकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें परसा प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों शिक्षकों ने भाग लिया. इस जागरुकता संगोष्ठी को संबोधित करते हुये एमएलसी सच्चिदानंद राय ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार ने आज तक शिक्षकों को सिर्फ ठगने का काम किया है. उनकी वाजिब मांगों पर आज तक ध्यान नहीं दिया गया है. जिससे सरकार के प्रति शिक्षकों में गहरा आक्रोश है. उन्होंने कहा कि दिन ब दिन शिक्षकों की स्थिति बिगड़ती जा रही है. केंद्र और राज्य सरकार के उपेक्षा के कारण शिक्षकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रह है. उन्होंने कहा कि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र प्रत्याशी अफाक अहमद को सदन में जीतना होगा. तभी हमलोगों की अवाज पटना तक जाएगी. संगोष्ठी में शिक्षा और शिक्षक मतदाताओ के विभिन्न समस्याओ शिक्षक, वित्तरहित विद्यालय, शिक्षकों की समस्या पर चर्चा की गई.