'पूरी सीट ले लें और जीत कर दिखाएं..' 9 लोकसभा सीटों की मांग पर कांग्रेस को समीर महासेठ का जवाब - पूरी सीट ले लें और जीत कर दिखाएं
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 8, 2023, 8:03 PM IST
पटना: बिहार सरकार के मंत्री समीर महासेठ ने भारतीय जनता पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि भाजपा के लोग जिस तरह से अपनी बेचैनी दिखा रहे हैं और जिस तरह से बयानबाजी कर रहे हैं उससे जनता के बीच उनका क्रेज और घट रहा है. जनता सब कुछ देख रही है कि किस तरह से भाजपा के लोग धर्म के नाम पर राजनीति पूरे देश में कर रहे हैं. उन्होंने साफ-साफ कहा कि संविधान बदलने की बात हो या देश के नाम बदलने की बात हो निश्चित तौर पर इस पर भी तरह-तरह की बात वह लोग कर रहे हैं. समीर महासेठ ने कहा कि हम शुरू से ही भारतीय जनता पार्टी को देखते आए हैं. भाजपा ने दो सीट से देश में राजनीति शुरू की थी. फिर ऐसा ना हो कि भारतीय जनता पार्टी दो सीट पर ही आकर सिमट जाए. उनसे जब पूछा गया कि आपकी सहयोगी दल कांग्रेस बिहार में 9 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने की मांग कर रही है तो उन्होंने कहा कि यह सब कुछ महागठबंधन के बैठक में तय होगा. लेकिन हम तो यह कहेंगे कि वह पूरा का पूरा सीट ले ले और जीत कर दिखाएं. उसको लेकर हमें कोई एतराज नहीं है. लेकिन महागठबंधन की बैठक होगी और उसमें सब कुछ तय हो जाएगा.