New Parliament Building: 'राष्ट्रपति से संसद भवन का उद्घाटन नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण'- इसराइल मंसूरी - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
मुजफ्फरपुर: प्रधानमंत्री ने रविवार को नए सासंद भवन का उद्घाटन कर दिया है. इसको लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. वहीं उद्घाटन कार्यक्रम में देश की राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं करने को लेकर बिहार सरकार में राजद कोटे से मंत्री इसराइल मंसूरी ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाये है. मंत्री इसराइल मंसूरी ने केंद्र सरकार पर दलितों के अपमान का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इसकी शंका नींव के वक्त से ही थी. देश के कुछ मनुवादी विचारधारा के लोगों ने देश की राष्ट्रपति को उद्घाटन में नहीं शामिल होने दिया. क्योंकि देश की राष्ट्रपति दलित आदिवासी हैं. वहीं मंत्री इसराइल मंसूरी ने मुजफ्फरपुर के साहेबगंज के बीजेपी विधायक राजू सिंह पर लगे अपहरण के आरोप पर हो रही कार्रवाई को लेकर कहा कि पुलिस और सरकार अपना काम कर रही है. बिहार सरकार न किसी को फंसाती है और न किसी को बचाती है. सरकार अपना काम कर रही है.