Fire In Patna: पटना के दानापुर दियारा में भीषण आग में कई झोपड़ियां जलकर राख - Many huts burnt to ashes in fire in Patna
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार की राजधानी पटना के दानापुर में भीषण आग लग गई. दानापुर दियारा के अकिलपुर थाना क्षेत्र के मकदुमपुर भिठौली गांव में अचानक आग लगने से 10 झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गये.आग कैसे लगी ये अभी पता नहीं चल सका है. मगर आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते लगभग 10 घरों को अपने आगोश में ले लिया. आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में आग पर काबू पाना शुरू कर दिया. वहीं दो दमकल घटनास्थल पर पहुंच स्थानीय लोगों की मदद से लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आग से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है. पीड़ितों को रो रोकर बुरा हाल है. दानापुर दियारा अकिलपुर के में अचानक आग लगने से 10 घर जलकर राख हो गया है. इस आग लगी में 50 परिवार घर से बेघर हो गए. वहीं स्थानीय लोगों की मदद के सहयोग से राहत सामग्री दी गई है.