WATCH : चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश में लटक गया वृद्ध, आरपीएफ जवान ने बचाया
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के मंगलुरु में आरपीएफ जवान ने एक वृद्ध को चलती ट्रेन से गिरने से बचाया. दरअसल, वृद्ध चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था, तभी ट्रेन की गति तेज होने लगी और वह गेट पर ही लटकता रह गया. इतने में आरपीएफ जवान वहां आ पहुंचा और उसे खिंचकर स्टेशन की तरफ सुरक्षित ले आया. यह घटना गुरुवार को मंगलुरु शहर के सेंट्रल रेलवे स्टेशन की है. कन्नूर के व्यालविडु के शंकर बाबू (70) सौभाग्य से मौत के मुंह से बचकर निकल आए. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम करीब 6.15 बजे शंकरबाबू मंगलुरु सेंट्रल रेलवे स्टेशन से मालाबार एक्सप्रेस ट्रेन पर जाना था. लेकिन उनके पहुंचने तक ट्रेन स्टेशन से खुल गई. उन्होंने दौड़कर चलती ट्रेन पकड़ने की कोशिश की और इसी में ट्रेन के एस-6 कोच की गेट से वृद्ध लड़कता रह गया. यह देख आरपीएफ जवान प्रकाश तुरंत शंकर बाबू को बचाने के लिए दौड़े. उन्हें जल्दी से खिंचकर स्टेशन की तरफ ले आए. इसी बीच शंकरबाबू के दाहिने पैर के अंगूठा में चोट लगी. आरपीएफ जवान प्रकाश की सूझबूझ से वृद्ध की जान बच गई. रेलवे अधिकारी हमेशा से यात्रियों से सावधान रहने की अपील करते आए हैं. इसके बावजूद ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं.