VIDEO : नहीं मिली पोशाक व किताब की राशि तो पिता तलवार लेकर पहुंचा स्कूल - Man Reached School With Sword
🎬 Watch Now: Feature Video
अररिया में एक व्यक्ति तलवार लेकर स्कूल पहुंच (Man Reached School With Sword) गया. वह अपने बेटे के स्कूल यूनिफॉर्म और किताब के लिए मिलने वाली राशि नहीं मिलने से नाराज था. मामला जोकीहाट प्रखंड के भगवानपुर पंचायत का है. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल (Araria Viral Video) हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लुंगी पहने हुए व्यक्ति हाथ में तलवार लेकर शिक्षकों से गाली गलौज कर रहा है. जिस समय वह स्कूल पहुंचा, उस दौरान बच्चों की क्लास चल रही थी. उसने स्कूल के हेडमास्टर और शिक्षकों को धमकी देते हुए कहा है कि यदि 24 घंटे में उसके बच्चे को यूनिफॉर्म और किताब की राशि नहीं मिली तो वह फिर आएगा. घटना के बाद से स्कूल के शिक्षक और बच्चे दहशत में है. इस मामले की शिकायत स्कूल के हेडमास्टर ने डीईओ से की है. देंखे वीडियो....
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST