बक्सर में कैलाश खेर की शानदार गायकी से झूमे लोग, संस्कृति समागम में हुआ कार्यक्रम - Kailash Kher program in Buxar
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के बक्सर में महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि और भगवान राम की कर्मभूमि अहिल्या धाम अहिरौली में सनातन संस्कृति समागम में कैलाश खेर का कार्यक्रम (Kailash Kher program at Sanatan Sanskriti Samagam) हुआ . बक्सर पहुंचे सुप्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने अपनी शानदार प्रस्तुति से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. कैलाश खेर ने एक से बढ़कर एक भजन गाया.अहिरौली में अंतरराष्ट्रीय संस्कृति समागम का कार्यक्रम 7 नवंबर से प्रारंभ है जो 15 नवंबर तक चलेगा. प्रतिदिन सन्ध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होना है. इसमें आज अनुराधा पौडवाल, 10 को दिनेश लाल यादव निरहुआ, 11 नवम्बर को हंसराज रघुवंशी, 12 नवम्बर को मनोज तिवारी मृदुल व सुश्री मैथिली ठाकुर, 13 नवम्बर को शारदा सिन्हा, 14 नवम्बर को पवन सिंह व देवी, 15 नवम्बर रविकिशन अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST