Atiq Ahmad Son Encounter: यूपी में इनकाउंटर पर JDU ने उठाए सवाल.. 'देश कानून के हिसाब से चलेगा और कार्रवाई होगी' - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना : उत्तर प्रदेश यूपी पुलिस ने झांसी में अतीक अहमद के बेटे को एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया. इसके बाद इस पर सियासत होने लगी. बिहार की सत्ताधारी दल जदयू ने भी इन काउंटर पर सवाल खड़ा किये हैं. जदयू प्रवक्ता डॉ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि भारत देश बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के दिए संविधान पर चलता है. कानून के सीआरपीसी और आईपीसी की धारा है. यदि कोई अपराध करता है तो उसे कानून के हिसाब से सजा मिलनी चाहिए. आईपीसी और सीआरपीसी कानून के तहत जो भी सजा है, वह उसे मिलनी चाहिए. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि लेकिन जो बातें छनकर आ रही हैं, कहीं बुलडोजर चला देना कहीं इन काउंटर कर देना यह कौन सा कानून है जो इजाजत देता है. मुझे जानकारी नहीं है, लेकिन जो बातें आ रही है, यह अंदाज रहता है कि बुलडोजर चलेगा. देश कानून के हिसाब से चलेगा और उसके हिसाब से कार्रवाई होगी. यदि देश इससे इतर चल रहा है तो सिविल सोसायटी को और न्यायपालिका को देखना चाहिए.