Banka News: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पहुंचे बांका, बैंड-बाजे के साथ हुआ स्वागत - जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18453176-thumbnail-16x9-banka.jpg)
जम्मू: बांका के भलुआ में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पहुंचे. वे एक दशक बाद सोमवार को अपने पैतृक गांव भलुआ पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने उपराज्यपाल का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. सबसे पहले राज्यपाल गार्ड आफ आनर से सम्मानित दिया गया. राज्यपाल लोगों अपने अन्य ग्रामीणों का अभिवादन करते हुए सीधे अपनी चाची मांडवी का चरणस्पर्श कर आशीर्वाद लिया. वहीं उपराज्यपाल गांव के पुराने साथी, बुजुर्गों और शुभचिंतकों से विनम्र भाव से मिले. वे अपने पुराने अंदाज और ठेठ भाषा में हालचाल लिया. बीच-बीच में ग्रामीणों से अंगिका भाषा में भी बात कर रहे थे. इस दौरान ग्रामीणों से मिलकर राज्यपाल कई बार भावुक भी हुए. ग्रामीणों ने भी रेल, सिंचाई, सड़क अन्य समस्याएं भी सामने रखी. जहां नित्यानंद शर्मा, मनोज सिंह सहित अन्य ने पौकरी के समीप बदुआ नदी में चेक डैम निर्माण कराने की मांग की. गुलनी के मुखिया मीनू सिंह, दिलमोहन सिंह, निराला सिंह, गोपाल सिंह, ने वैदपुर में बदुआ नदी पर अंग्रेजों द्वारा बनाये गये गुडबाल बांध के कायाकल्प करने की मांग रखी.