Bihar Weather: पटना में जमकर हुई बारिश, तापमान में गिरावट, मौसम बदलने से ठंड का अहसास - Bihar News
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18036988-thumbnail-4x3-patnarain.jpg)
पटनाः बिहार के पटना में झमाझम बारिश हुई. सोमवार को लगातार बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है. राजधानी पटना के अलावा हाजीपुर, बेतिया, बेगूसराय, बक्सर आदि जिलों में जमकर बारिश हुई. राजधानी पटना में बारिश के दौरान लोगों का आवागमन थमा रहा. मौसम विभाग ने सोमवार को राज्य में भारी बारिश की संभावना जताई थी. रविवार को भी बारिश में कई जिलों में फसलों की क्षति हुई है. किसानों पर आफत आ गई है. गेंहूं के फसल को काफी नुकसान हुआ है. बारिश के कारण बिहार में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. लोगों को सर्दी का अहसास होने लगा है. मौसम विभाग पटना में एक दिन पूर्व ही बारिश को लेकर चेतावनी दी थी. बारिश के साथ साथ तेज हवा और ओला की भी आशंका जताई थी. रविवार को बारिश खूब हुई, वहीं सोमवार को राजधानी पटना में सुबह से बारिश हो रही है.