Patna News: बिहार में भय और आतंक का माहौल, डॉ प्रेम कुमार बोले- योगी मॉडल लाने की जरूरत - mahagathbandhan government failed
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18041665-thumbnail-4x3-patan121.jpg)
गया: बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है. तब से भय और आतंक का माहौल है. हत्या, अपहरण की घटनाएं हो रही है. सत्ता पक्ष का समर्थन सामने आ रहा है. पूर्व मंत्री सह गया के नगर विधायक डॉ. प्रेम कुमार कहा कि मुजफ्फरपुर में हत्या की एक घटना में मंत्री इसराइल मंसूरी का नाम आया. सता पक्ष मंत्री को बचाने का काम कर रही है. एफआईआर बदलने और धमकी देने की भी बात सामने आई है. बिहार में जंगलराज की स्थिति व्याप्त हो गई है. कानून का राज खत्म हो गया है और आम आदमी डरा हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसके लिए जिम्मेदार बताया.उन्होंने कहा कि बिहार में योगी मॉडल लाने की जरूरत है. योगी आदित्यनाथ ने यूपी में 5 सालों में अपराध को खत्म किया. आने वाले दिनों में बिहार में भाजपा की सरकार होगी और योगी मॉडल को लागू किया जाएगा. पूर्व मंत्री सह विधायक डॉ प्रेम कुमार शिक्षक विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र गया के प्रत्याशी जीवन कुमार के समर्थन में एक चुनावी कार्यक्रम में पहुंचे थे.