जुगाड़ : साइकिल को बना डाला कैंपिंग वाहन, टीवी-फ्रिज भी किया फिट - केरल के इंजीनियरिंग छात्र ने साईकिल से बनाया कैंपिंग वाहन
🎬 Watch Now: Feature Video
केरल के कोझीकोड में रहने वाले आकाश कृष्णा ने खुद से ही अपने कैंपिंग वाहन की डिजाइनिंग की है. इसमें उन्होंने कबाड़ में रखे कई सामानों का प्रयोग किया है. इसके लिए उन्हाेंने गियर साइकिल बनाई और उसे कैंपर कैप्सूल से जोड़ा. साइकिल में मोटर एवं कैंपर में स्कूटर के पहियों का प्रयोग किया गया है, जिससे इसे ढलान या ऊंचाई वाले इलाके में चलाने में आसानी हो. इसके अंदर दो लोगों के सोने की व्यवस्था है. इसमें टीवी और फ्रिज भी लगा हुआ है.
Last Updated : Jan 23, 2022, 1:57 PM IST