शराबबंदी की खुली पोल : 2022 को भुलाने के लिए छककर पी दारू, लड़खड़ाते नजर आए लोग - Liquor ban in Bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17363928-thumbnail-3x2-sharab.jpg)
बिहार में शराबबंदी है और नये साल के स्वागत की तैयारी के लिए लोग शराब की व्यवस्था में लगे हुए हैं. इतना ही नहीं नववर्ष की पूर्व संध्या पर साल के अंतिम दिन ही इसकी बानगी नवादा में देखने को मिली. जब सड़क किनारे शराब के नशें में झूमते, लड़खड़ाते लोग नजर आए. ऐसा लगा कि 2022 को भूलाने के लिए छककर शराब पी ली हो. यह नजारा दिन के उजाले का था. छपरा जिले में जहरीली शराब से मौत के बाद उत्पाद विभाग की टीम तथा बिहार पुलिस जिले के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है. वहीं दूसरी ओर नवादा में सड़क किनारे खुलेआम शराब पीकर झूमते लोग शराबबंदी की पोल खोलते नजर आ रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST