सोनपुर मेले में दिव्यांग बच्चों के अद्भुत प्रस्तुति देखकर दंग रह गए लोग, मंच से दिया जागरूकता का संदेश - etv bharat news
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के वैशाली में सोनपुर मेला में दिव्यांग बच्चों ने आपदा से जागरूकता का संदेश दिया. जो खुद बोल-सुन नहीं सकते उन्होंने लोगों को आपदा से बचाव का पाठ पढ़ाया. विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में दिव्यांग बच्चों की अद्भुत प्रस्तुति देखकर लोग दंग रह गए. दिव्यांग बच्चों ने आपदा से जागरूकता का संदेश दिया. गीत, संगीत और नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुक किया. रंगकर्मी नवीन शर्मा के निर्देशन में एक इंस्टिट्यूट के मूक बधिर बच्चों ने अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. बच्चों ने अपनी प्रस्तुति के जरिए भूकंप व बाढ़ समेत अन्य आपदाओं में सुरक्षित रहने का खूबसूरत संदेश नाटक के माध्यम से दिया. जिसका निर्देशन रंगकर्मी नवनीत शर्मा ने किया. एक दर्जन से ज्यादा दिव्यांग बच्चो की एक साथ अद्भुत प्रतिभा देखकर लोग आश्चर्यचकित थे. इस मौके पर बच्चों की हौसला अफजाई के लिए बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ उदय कांत मिश्रा भी मौजूद थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST