नक्सली संदीप यादव की मौत, सेंट्रल कमेटी से खत्म करने का जारी था फरमान! - नक्सली संदीप यादव की मौत
🎬 Watch Now: Feature Video
गया: बिहार के गया जिला का भाकपा माओवादी संगठन (CPI Maoist Organization) का नक्सली संदीप यादव पिछले 27 सालों से पांच राज्यों की पुलिस के लिए मोस्ट वांटेड बना हुआ था. नक्सल प्रभावित इलाकों में उसका नाम आतंक का पर्याय था. झारखंड पुलिस ने उस पर सबसे अधिक 25 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. संदीप यादव की मौत (suspense on death of Maoist Sandeep Yadav) अभी भी रहस्य बनी हुई है, क्योंकि इसकी मौत किस कारण हुई ये स्पष्ट नहीं हो पाया है. संदीप की लाश को उसके गांव में बुधवार को कुछ लोग चबूतरे पर छोड़ गये थे. जिसकी पहचान विजय के पुत्र सोनू कुमार ने की. आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसकी हत्या के पीछे उसके अपने ही विश्वस्त लोग हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST