Bhagalpur News: प्रेस की आजादी पर हो रहे हमले का कांग्रेसियों ने निकाला आक्रोश मार्च, बोले-'केंद्र सरकार बौखला गई है.

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

भागलपुर: दिल्ली में पत्रकारों की गिरफ्तारी के विरोध में विरोध में कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है. बिहार के भागलपुर में आज रविवार को कांग्रेस इंटक कार्यकर्ताओं ने कचहरी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस इंटक कार्यकर्ताओं ने कचहरी चौक कलेक्ट्रेट गेट के समक्ष प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में दिल्ली मे पत्रकारों की हुई गिरफ्तारी के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया. सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस इंटक के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश उपाध्याय ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि पत्रकारों की गिरफ्तारी लोकतंत्र की हत्या है. यह प्रेस की आजादी पर हमला है. केंद्र की सरकार बौखला गई है. अब वह मीडिया से डरने लगी है. उन्होंने कहा कि अगर प्रेस की आजादी खत्म हो जाएगी तो जनता की आवाज दबी रह जाएगी. उन्होंने कहा कि जब से केन्द्र में भाजपा की सरकार बनी है, वह किसी भी स्थिति में अपनी बुराई सुनने को तैयार नहीं है. इसी का परिणाम है कि आज मीडिया का कोई व्यक्ति केन्द्र सरकार की नाकामियों की ओर आम जनमानस का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास करता है तो सरकारी एजेंसियों के माध्यम से उसे अनायास ही परेशान किया जाता है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का यह कृत्य स्पष्ट तौर पर प्रेस की आजादी पर कुठाराघात है. 

ये भी पढ़ें-

विदेशी फंडिंग के मामले में न्यूज क्लिक से जुड़े 30 ठिकानों पर दिल्ली पुलिस ने की छापेमारी

Bihar Journalist Murder Case: पत्रकार हत्याकांड का मुख्य आरोपी माधव यादव अरेस्ट, सभी 8 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.