पटना में 555वें प्रकाश पर्व पर उमड़े सिख श्रद्धालु, गुरु के बाग से पंज प्यारे की अगुवाई में नगर कीर्तन - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 26, 2023, 10:58 PM IST
पटनासिटी: सिख धर्म के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 555वें प्रकाश पर्व के मौके पर गुरु के बाग से नगर कीर्तन निकली गई. किर्तन कई रास्ते होते हुए तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचा. जहां कार्तिक पूर्णिमा के दिन श्रीनानक देव जी महाराज का प्रकाश पर्व मनाने के लिए दीवान सजाया गया. उसके बाद सामूहिक अरदास के साथ उनका प्रकाशपर्व मनाया जाएगा. उसके पूर्व संध्या पर आज गुरु के बाग से तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब तक पंच प्यार के अगुवाई में नगर कीर्तन निकाली गई. जहां काफी संख्या में स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ देश विदेश से आए श्रद्धालुओं ने भी नगर कीर्तन में शामिल हुए. सोनिहाल-सत्यश्री अकाल वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह की गूंज से पूरा वातावरण गूंजायमान हो गया इस मौके पर पटना साहिब प्रबंधक कमेटी की ओर से पूरी व्यवस्था प्रकाश पर्व बनाने के लिए कर लिया गया है. कल कार्तिक पूर्णिमा के दिन सामूहिक अरदास के साथ प्रकाश पर्व मनाया जाएगा जहां अटूट लंगर की व्यवस्था होगी. गुरु महाराज का प्रकाश पर्व देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में मनाया जाता है. उसी कड़ी में पटना साहिब गुरुद्वारा में भी 27 नवंबर को गुरु नानक देव जी महाराज का प्रकाश पर्व मनाया जाएगा. इससे पहले आज बड़ी प्रभात फेरी और कल गुरु के बाग से नगर कीर्तन निकाला जाएगा जो तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंचेगा.
ये भी पढ़ें
पटना में 555वें प्रकाश पर्व पर उमड़े सिख श्रद्धालु, कल गुरु के बाग से निकाली जाएगी प्रभात फेरी
पटना साहिब गुरुद्वारा से निकाली गयी प्रभात फेरी, देखें वीडियो..