Bihar Politics: 'नीतीश कुमार आपकी हैसियत एक मुंशी की हो गई'- सुशील मोदी - मोतिहारी से 2024 लोकसभा
🎬 Watch Now: Feature Video
मोतिहारीः भाजपा के राज्यसभा व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी एक दिवसीय दौरा पर मोतिहारी पहुंचे. सम्मेलन को संबोधित करते हुए सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला किया. सुशील मोदी ने कहा कि अब नीतीश कुमार की हैसियत मुंशी वाली हो गई है. टेलीफोन करके सूचना दे रहे हैं और टेलीफोन करके सूचना देने वाला समझ रहा है कि वह नेता हो गया, लेकिन आप नेता नहीं हो सकते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत कचहरी स्थित ऑडोटोरियम में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में सुशील मोदी शामिल हुए. सुशील कुमार मोदी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि मोतिहारी से 2024 लोकसभा का चुनाव राधामोहन सिंह ही लड़ेंगे. कोई दूसरा नहीं लड़ेगा. सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आप नरेंद्र मोदी का मुकाबला करेंगे. आप नरेंद्र मोदी का मुकाबला नहीं कर सकते. वर्ष 2019 में 303 सीट जीते थे।वर्ष 2024 का चुनाव आने दीजिए. बिहार में राजद,जद और कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा.इनलोगों ने नरेंद्र मोदी के पीठ पीछे धोखा देने का काम किया है.