दीदी नहीं, जनता के लिए बंगाल गए थे पीएम मोदी : विजयवर्गीय - kailash vijayvargiya on corona and lockdown
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-7317676-314-7317676-1590232892677.jpg)
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि कोरोना महामारी जैसे ही भारत में आई, केंद्र सरकार ने तुरंत लॉकडाउन की घोषणा कर दी. यही कारण है कि अन्य संपन्न देशों की तुलना में भारत में महामारी से कम नुकसान हुआ है. विजयवर्गीय ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लॉकडाउन में सबसे अधिक प्रवासी मजदूर महाराष्ट्र से लौट रहे हैं, लेकिन लॉकडाउन के दौरान वहां उत्तर प्रदेश और बिहार के श्रमिकों के लिए खाने-पीने की सुविधा नहीं की गई. चक्रवात 'अम्फान' से प्रभावित पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के एक आग्रह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां सर्वेक्षेण के लिए गए. इस बाबत कैलाश ने कहा कि पीएम मोदी, दीदी के लिए नहीं बल्कि बंगाल की जनता के लिए वहां गए थे. तूफान प्रभावित बंगाल की जनता को तत्काल मदद के लिए प्रधानमंत्री ने एक हजार करोड़ रुपये घोषणा भी की.
Last Updated : May 24, 2020, 1:29 AM IST