Bihar Bridge Collapse: पटना में भाजपा ने सीएम नीतीश कुमार का किया पुतला दहन, जमकर लगाये नारे - सांसद रामकृपाल यादव
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: 4 जून को सुल्तानगंज-अगुवानी पुल गंगा में समा गया. इसके बाद से बीजेपी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला कर रही है. शुक्रवार को पटना दानापुर सगुना मोड़ के पास सांसद रामकृपाल यादव सहित कई कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. भाजपा ने भ्रष्टाचार का मुद्दा बताकर हमला तेज कर दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि नीतीश सरकार के भ्रष्टाचार नीति के कारण 17 सौ करोड़ रुपये का पुल धरासायी हो गया है. पुल धरासायी होने पर राज्य सरकार के नाकामी व भ्रष्टाचार को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराते हुए इस घटना की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है. पूर्व विधायक उषा विद्यार्थी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार राज्य को पंद्रह साल पीछे ले जाना चाह रहे है. नीतीश व तेजस्वी की सरकार में काम कर खुलेआम भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है. इस मौके पर भाजपा नेता शंकर सिंह , भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे.