पिछले 25 साल से सीने पर 21 गंगाजल से भरे कलश रखकर पुजारी ने शुरू की देवी दुर्गा की आराधना - शारदीय नवरात्र की शुरूआत
🎬 Watch Now: Feature Video
आज से शारदीय नवरात्र (Sharadiya Navratri) की शुरुआत हो चुकी है. राजधानी पटना के सचिवालय स्थित नौलखा दुर्गा मंदिर (Naulakha Durga Mandir) में दरभंगा निवासी बाबा नागेश्वर अपने सीने पर 21 कलश रखकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं. बाबा नागेश्वर पिछले 25 सालों से अपने सीने पर 21 कलश रखकर पूजा करते आए हैं. इस बार उनका 26वां साल है. जिसकी शुरुआत आज से हो गयी है. बाबा नागेश्वर इस बार नौलखा मंदिर के प्रांगण में देश और राज्य के लोगों की कोरोना से रक्षा के लिये अन, जल और नित्य क्रिया त्यागकर पूरे आठ दिन माता की आराधना लीन रहेंगे. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बाबा नागेश्वर ने बताया कि वह पिछले 25 सालों से अपने सीने पर 21 कलश स्थापित करते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मां दुर्गा उन्हें इतनी शक्ति दे देती हैं कि वह बिना कुछ खाये-पिये और बिना नित्य क्रिया के ही मां की आराधना में पूरे नवरात्र लगे रहते हैं.