VIDEO: चंद मिनट में कनकई नदी में समा गई मस्जिद, देखें वीडियो - etv bihar news
🎬 Watch Now: Feature Video
किशनगंज मे एक मस्जिद कनकई नदी में समा (A Mosque in Kishanganj Merged with Kankai River) गई. जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत खारुदह पंचायत के गोगोरिया गांव के ग्रामीण नदी कटाव से परेशान हैं. इस गांव में मेची नदी और कनकई नदी का संगम स्थल है. दोनों नदी का जलस्तर का कटाव तेज हो गया है. गांव में बने मस्जिद कनकई नदी मे समा गई. पिछले वर्ष नदी के कटाव से दर्जनों ग्रामीण गांव छोड़कर पलायन कर चुके है और जो भी ग्रामीण गांव में बचे है, वो भी इस बार अपने आशियाने को खुद उजाड़ कर दूसरी जगह पलायन कर रहे हैं. इसी बीच नदी ने गांव के मस्जिद को अपने में समा लिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST