बोधगया में समाहित हुआ 'मिनी वर्ल्ड' का नजारा, 48 देशों से पहुंचे श्रद्धालु और पर्यटक - Buddhist leader Dalai Lama in Bodhgaya
🎬 Watch Now: Feature Video
बोधगया में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा (Buddhist leader Dalai Lama in Bodhgaya) के आगमन के पहले से ही बड़ी संख्या में विदेशी यात्री आ रहे हैं. 22 दिसंबर को बौद्ध धर्म गुरु का आगमन हुआ था. उनके आगमन के पूर्व विदेशी श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था. इन दिनों बोधगया में 'मिनी वर्ल्ड' का नजारा समाहित हुआ है. तकरीबन 48 देशों के बौद्ध श्रद्धालु और पर्यटक वहां पहुंचे हैं. बोधगया में इन दिनों बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा प्रवास कर रहे हैं. अलग-अलग देशों की संस्कृति की झलक से अंतर्राष्ट्रीय स्थली बोधगया में रौनक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि 20 जनवरी तक दलाई लामा बोधगया प्रवास करेंगे. दलाई लामा तिब्बतियन मोनिस्ट्री में प्रवास कर रहे हैं. उनके प्रवास के बीच विदेशी पर्यटकों और श्रद्धालुओं के आने की संख्या में कमी नहीं हो रही है, लगातार उनका आगमन जारी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST