एमपी विवेक ठाकुर ने पिता डॉ सीपी ठाकुर के साथ की वोटिंग, बोले-पटना शहर में महानगरों की तरह हो सफाई - दूसरे फेज का नगर निकाय चुनाव
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार में दूसरे चरण का नगर निकाय चुनाव (Municipal Election In Bihar) संपन्न हो गया. इस क्रम में पटना नगर निगम के हुए चुनाव (Municipal Elections in Patna) में भाजपा सांसद विवेक ठाकुर (BJP MP Vivek Thakur) और उनके पिता डॉ सीपी ठाकुर ने वोटिगं में हिस्सा लिया. वोटिंग के बाद सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि उम्मीद है कि नगर निगम चुनाव के बाद पटना में भी साफ-सफाई बड़े महानगरों की तरह होगा. वहीं सीपी ठाकुर ने कहा कि मुख्य शहर ही नहीं झुग्गी-झोपड़ी की व्यवस्था में बदलाव आये.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST