गडकरी को याद आए कॉलेज के दिन, बताया- स्कूटर पर तोड़ते थे ट्रैफिक नियम - nitin gadkari recalls college days
🎬 Watch Now: Feature Video
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोक सभा में बताया कि उन्होंने सभी कारों में छह एयरबैग अनिवार्य किया है, इसे लेकर कार कंपनियों में नाराजगी है. बकौल गडकरी, कंपनियों को उन्होंने दो टूक कहा है कि कीमतें बढ़ती हैं तो बढ़ने दो, छह एयरबैग अनिवार्य रूप से लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा, सरकार का स्पष्ट मानना है, गरीब मरता है तो मरने दो धनवान को बचाए, ऐसा नहीं चलेगा. अपनी यूनिवर्सिटी लाइफ को याद कर गडकरी ने कहा, आज उस बात को शेयर करने में शर्म आ रही है. जब वे यूनिवर्सिटी में छात्र नेता थे तो अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान विजय स्कूटर पर चार लोग चलते थे. पैसे नहीं होते थे. गडकरी ने कहा, चौथे साथी को वे इस तरीके से बैठाते थे कि नंबर प्लेट छिपा रहे. पुलिस वाले रूकने के लिए सीटी मारते थे, लेकिन नंबर नहीं दिखता था. आज भी लोग ग्रीन और रेड सिग्नल का पालन नहीं करता.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST