गडकरी ने कहा, असम में सोनोवाल ने 'दबाव' में कराई 6000 करोड़ की घोषणा, दिल्ली लौटने पर ढीला पड़ गया - parliament news
🎬 Watch Now: Feature Video
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में कहा कि गंगा नदी पर जितने पुलों की मांग की गई, अधिकांश को स्वीकृति दी गई. असम की ब्रह्मपुत्र नदी पर बनने वाले ब्रिज के बारे में गडकरी ने कहा, मुझसे गलती हो गई. चुनाव प्रचार के सिलसिले में माजुली जाने का जिक्र कर गडकरी ने कहा, सोनोवाल जी मुख्यमंत्री थे. उन्होंने हेलीकॉप्टर में मेरा हाथ दबा-दबा कर घोषणा करा दी. बकौल गडकरी, सोनोवाल ने कहा, आप घोषणा कर दीजिए, नहीं तो मैं चुनाव हार जाऊंगा, लोग नाराज हैं. गडकरी ने कहा, मुझे पता नहीं कॉस्ट कितना है, आप जबरदस्ती कर रहे हैं. गडकरी ने कहा, ब्लैकमेलिंग शब्द ठीक नहीं है लेकिन सोनोवाल ने भावनात्मक रूप से दबाव बनाया, मैंने रैली में घोषणा कर दी. दिल्ली लौटने पर अधिकारियों ने बताया कि इसकी लागत 6000 करोड़ रुपये है, मैं एक दम डाउन हो गया. 6000 करोड़ एक ही ब्रिज के लिए कैसे आवंटित होगा ? सिंगापुर और मलेशिया की तकनीक का जिक्र कर गडकरी ने बताया कि सदन को बताते हुए उन्हें खुशी हो रही है कि 6000 करोड़ के ब्रिज को मात्र 680 करोड़ रुपये में बनाया जाएगा. यूपी ब्रिड कॉरपोरेशन माजुली में काम कर रही है. शायद एक-दो साल में इसका उद्घाटन करने भी जाउंगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST