भाजपा सांसद ने सिंधिया से कहा, 'पुचकारेंगे, मोटिवेट भी करेंगे, जरा हमारी गैलरी की ओर देखिए' - संसद समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14803496-thumbnail-3x2-scindia-rudy1.jpg)
भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुखातिब होकर कहा कि अभी भी देश में कई अहम बदलावों का क्रियान्वयन किया जाना है. इसके लिए हमारी गैलरी की ओर देखिए. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि एक युवा और डायनेमिक मंत्री विमानन मंत्रालय संभाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि सिंधिया के साथ एक छोटा सा लगाव है. उन्होंने कहा कि वे तीखे भी होंगे, पुचकारेंगे भी और मोटिवेट भी करेंगे. रूडी ने कहा कि बचा हुआ एजेंडा आपको पूरा करना है इसके लिए आपको उस तरफ नहीं, हमारी गैलरी की ओर देखना पड़ेगा. उन्होंने करीब आधे घंटे के अपने वक्तव्य के दौरान ज्योतिरादित्य के पिता माधवराव सिंधिया का भी जिक्र किया. बता दें कि रूडी अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के दौरान उड्डयन मंत्रालय में काम कर चुके हैं. रूडी ने कहा कि अपने कार्यकाल का जिक्र कर कहा कि वर्षों पहले सिविल एविएशन के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय बदलाव हुए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST