बेतियाः लौरिया प्रखण्ड की साठी खजुरिया बहुअरवा पंचायत के शर्मा टोला गांव में युवाओं ने सरकार और विधायक के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. युवाओं ने कीचड़युक्त टूटी सड़क पर धान रोपकर जनप्रतिनिधियों की नाकामी को उजागर किया.
'सरकार का दावा खोखलाा'
जनप्रतिनिधियों का विरोध कर रहे युवाओं का कहना था कि सूबे की सरकार यह दावा करती है कि राज्य के किसी भी कोने से राजधानी में मात्र 5 घंटे में पहुंचा जा सकता है. लेकिन यहां सरकार का दावा खोखला साबित हो रहा है. यहां चलने के लिए अच्छी सड़क तक नसीब नहीं है.
ये भी पढ़ेंः बिहार में बसों और ट्रकों के भाड़े में होगी वृद्धि! ट्रांसपोर्टर्स बढ़ाएंगे 20 प्रतिशत भाड़ा
रोज गिरकर होते हैं जख्मी
ग्रामीण सोनू दुबे ने कहा कि अगर किसी को आपातकालीन सुविधा के लिए अस्पताल जाना हो तो गाड़ी भी निकालना मुश्किल हो जाता है. आए दिन इस कीचड़ में बच्चे, बूढ़े और युवा गिरकर जख्मी हो जाते हैं. विरोध कर रहे लोगों ने सरकार और जनप्रतिनिधियों से यहां जल्द से जल्द सड़क बनवाने की मांग की.