पश्चिम चंपारण/ बगहा: चुनावी महासमर में वादों और आरोपों की होड़ सी लगी है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव द्वारा 10 लाख रोजगार सृजन के बाद बीजेपी ने भी 19 लाख रोजगार देने की बात कही है. इसी क्रम में रविवार को बगहा की चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन में रोजगार देने की बात कही जिसके बाद युवाओं ने पोस्टर दिखाकर विरोध जताया.
![अभ्यर्थियों ने जताया विरोध](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-bgh-3-youth-protest-for-fulfill-the-vacant-seat-in-ssc-vis-byte-bh10036_01112020220207_0111f_02712_585.jpg)
रोजगार की बात पर जताया विरोध
दरअसल सभा मे पहुंचे युवाओं ने रोजगार सृजन की बात पर पीएम मोदी को बैनर पोस्टर दिखाना शुरू कर दिए थे. युवाओं का कहना था कि सरकार 19 लाख रोजगार की बात अभी नहीं करें बल्कि अभी 1 लाख रिक्त पड़े एसएससी जीडी के रिक्त पदों को बहाल करें, ऐसा करने के बाद ही बेरोजगारी दूर करने की बात सार्थक लगेगी.
![अभ्यर्थियों ने जताया विरोध](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-bgh-3-youth-protest-for-fulfill-the-vacant-seat-in-ssc-vis-byte-bh10036_01112020220214_0111f_02712_55.jpg)
'19 लाख रोजगार का वादा नहीं चाहिए बल्कि एसएससी जीडी या पैरामेडिकल में रिक्त 1 लाख से ऊपर पदों को पहले भरा जाए तब बेरोजगारी दूर करने की बात की जाए'- अभ्यर्थी
'काली दीवाली मनाकर करेंगे आंदोलन'
सभा में तख्तियां लेकर पहुंचे युवाओं का कहना था कि 85000 अभ्यर्थियों द्वारा पैरा मिलिट्री एग्जाम का रिटेन, इंटरव्यू सबकुछ उत्तीर्ण होने के बाद भी 2018 से उनकी बहाली नहीं हो पा रही है. युवाओं ने कहा कि यदि सरकार उनकी मांग नही मानती है तो आगामी 12 नवम्बर को वे काली दिवाली मनाकर आंदोलन करेंगे.