पश्चिम चंपारण/ बेतिया: जिले के नरकटियागंज शहर में अतिक्रमण और अवैध पार्किंग की समस्या को लेकर युवकों ने नगर परिषद क्षेत्र में मार्च निकालते हुए हाथों में तख्तियां लेकर प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की.
कार्रवाई को लेकर सौंपा ज्ञापन
प्रदर्शन में शामिल फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के सदस्य रितेश मिश्रा ने इस मुद्दे को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. रितेश मिश्रा ने बताया कि शहर के प्रमुख मार्गों और वार्डों में अतिक्रमण किया जा रहा है. नालियों तक का अतिक्रमण हो गया है. दुकान और घरों के सामने अवैध पार्किंग की जा रही है.
आपातकालीन सेवाएं भी बाधित
अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के कारण लोगों का पैदल चलना कठिन हो गया है. कहीं-कहीं नाले पर दुकान बना दी गई है उसमें किराया भी वसूल किया जा रहा है. अतिक्रमण से एंबुलेंस और आपातकालीन सेवाएं भी बाधित हो रही है.