बगहा: बिहार के बगहा में एक युवक को आर्केस्ट्रा में काम करने वाली लड़की से प्यार करना महंगा पड़ गया. दरअसल, युवक की हत्या (Youth murdered in love affair in Bagaha) कर दी गई. लड़का उस लड़की से शादी करना चाहता था, लेकिन युवक के परिजन के लिए राजी नहीं थे. आशंका जताई जा रही है नाराज परिजन ने ही युवक हत्या कर दी है. घटना लौकरिया थाना क्षेत्र के हरनाटांड़ की है. मामले की सूचना मिलते ही एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने बगहा इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया है, ताकि मामले से पर्दा उठ सके.
ये भी पढ़ेंः Murder In Bagaha: पुरानी रंजिश में युवक की गला रेतकर हत्या, सड़क किनारे पुलिस को मिला शव
हत्या के बाद परिजन फरारः बगहा पुलिस इंस्पेक्टर आनंद कुमार सिंह मामले की जांच करने हरनाटांड़ पहुंचे. उन्होंने बताया कि लौकरिया थाना क्षेत्र के हरनाटांड़ बाजार स्थित काजी हॉस्पिटल के पास कृष्णा जायसवाल के पुत्र आदित्य उर्फ बबलू जायसवाल की हत्या की सूचना मिली है. आशंका है कि उसके परिजनों ने ही हत्या कर शव का चोरी छुपे अंतिम संस्कार कर दिया है. क्योंकि घटना के बाद से परिजन घर छोड़कर फरार हैं. हत्या का पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है.
आर्केस्ट्रा में काम करने वाली लड़की चल रहा था प्रेम-प्रसंगः दरअसल, आदित्य स्थानीय बाजार से संचालित आर्केस्ट्रा में नाचने वाली एक नेपाली लड़की से प्यार करता था और उससे शादी करने की जिद्द पर अड़ा था. इसको लेकर आदित्य का उसके परिजनों से हमेशा झगड़ा होता रहता था. बताया जाता है कि शुक्रवार की देर शाम भी आदित्य की परिजनों के साथ हाथापाई हुई थी. इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई और शनिवार की सुबह आदित्य के शव का चोरी छुपे दाह संस्कार कर परिजन घर छोड़ फरार हो गए.
पुलिस प्रथम दृष्टया बता रही हाॅरर किलिंग: इस बाबत बगहा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आर्केस्ट्रा में काम करने वाले लड़की से पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हाॅरर किलिंग का मामला प्रतीत हो रहा है. पुलिस इस मामले में अग्रेत्तर कार्रवाई कर रही है. शीघ्र ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा और आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी.
"आर्केस्ट्रा में काम करने वाले लड़की से पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. प्रथम दृष्टया यह हाॅरर किलिंग का मामला प्रतीत हो रहा है. पुलिस इस मामले में अग्रेत्तर कार्रवाई कर रही है. शीघ्र ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा" - किरण कुमार गोरख जाधव, एसपी